ओमप्रकाश मोदी (चेयरमैन ओके प्लस बिल्डर) ने अस्पताल के विस्तार की आवश्यकता और ओके प्लस रोटरी ऑक्सीजन प्लांट और डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ किया, समाज सेवा में योगदान को जारी रखने का संकल्प लिया।
ओमप्रकाश मोदी (चेयरमैन ओके प्लस बिल्डर) और रमेश चन्द्र अग्रवाल ने जयपुर के महाराजा अग्रसेन अस्पताल में ओकेप्लस ऑक्सीजन प्लांट और डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ किया, समाज सेवा के प्रति प्रतिबद्धता जताई।
ओम प्रकाश मोदी चेयरमैन कृष्ण भावना सेंटर, एवं ओके प्लस गीता कॉन्टेस्ट में डॉ. मीनाक्षी सोनी को गीता रत्न पुरस्कार में 51 हजार, ओम प्रकाश मोदी चेयरमैन कृष्ण भावना सेंटर, एवं ओके प्लस और अन्य अतिथियों ने विजेताओं को सम्मानित किया।
जयपुर में मानसरोवर स्थित गिरधारी दाऊजी मंदिर (इस्कॉन) भगवद् गीता आधारित 'नैतिक शिक्षा' प्रतियोगिता में विजेताओं को महापौर अशोक लाहोटी और ओमप्रकाश मोदी (चेयरमैन ओके प्लस बिल्डर) ने सम्मानित किया।
इस्कॉन मंदिर में नैतिक शिक्षा पुस्तक प्रतियोगिता नवज्योति, जयपुर मानसरोवर धौलाई स्थित गिरिधारी दाऊजी इस्कॉन मंदिर में रविवार को श्रीमद्भगवद्गीता पर आधारित नैतिक शिक्षा पुस्तिका प्रतियोगगिता का समापन हुआ। इसमें करीब सत्तर विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष पंचरत्नदास के सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में जयपुर के अलावा चौमूं, अजमेर तथा श्रीमाधोपुर के विद्यार्थियों ने शिरकत की। मुख्य अतिथि महापौर अशोक लाहोटी, उद्योगपति ओमप्रकाश मोदी, आर. के. रूंगटा उपस्थित थे।
ओके प्लस ग्रुप ने उत्तर भारत में सबसे ऊंचे मंदिर के निर्माण के लिए अक्षय पात्र को 1.25 करोड़ रुपये का दान दिया। इसकी पहली शुरुआत 29 मार्च 2014 को 25 लाख का पहला चेक देकर की गई थी।
हरे कृष्ण समुदाय ने हरे कृष्ण गांव के विकास के लिए 5 लाख रुपये और 2.5 बीघा जमीन दान करने पर श्री ओमप्रकाश मोदी (चेयरमैन ओके प्लस बिल्डर) का आभार व्यक्त किया।
गोविंददेवजी मंदिर से दैनिक भास्कर ने परिंडा वितरण अभियान की शुरुआत की, महंत कैलाश शर्मा ने ओमप्रकाश मोदी (चेयरमैन ओके प्लस बिल्डर) एवं अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों को परिंडे प्रदान किए।
श्री ओमप्रकाश मोदी (चेयरमैन ओके प्लस बिल्डर) को अशोक गहलोत का पत्र, जिसमें अकाल राहत प्रयासों, पेयजल टैंकर और चारा भेजने के लिए उनके योगदान की सराहना की गई।