09 Feb 2020
गीता कॉन्टेस्ट प्रथम पुरस्कार गीता रत्न विजेता डॉ. मीनाक्षी सोनी को मिले ₹51 हजार गीता-श्लोकों और मंत्रों की धुनों के बीच गीता कॉन्टेस्ट के विजेताओं का सम्मान सोशल रिपोर्टर | जयपुर गोता श्लोकों और मंत्रों की गूंज के बीच विभिन्न आयु वर्ग के प्रतियोगियों को मंच पर पुरस्कृत किया गया। जगत्पुरा स्थित अक्षय पात्र परिसर में गीता कॉन्टेस्ट के विजेता प्रतियोगियों के राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन संफर हुआ। समारोह में विशिष्ट अतिथि ओम प्रकाश मोदी चेयरमैन कृष्ण भावना सेंटर, एवं ओके प्लस, संजय झाला निदेशक राजस्थान संस्कृत अकैडमी, डॉ हरीश चंद्र को फाउंडर डॉटस्क्वेयर हरे कृष्ण मूवमेंट जयपुर के वॉइस प्रेसिडेंट अनंत शेष दास ने विजेताओं को सम्मानित किया। अगला गीता कॉन्टेस्ट भगवत गीता के अध्याय 7 से 12 पर आधारित होगा। रजिस्ट्रेशन जन्माष्टमी से प्रारंभ होगा एवं एग्जाम 6 दिसंबर 2020 को होगा। Prize Dic आर. गोविंद दास ने बताया गीता कटिस्ट, दैनिक भास्कर, राजस्थान संस्कृत एकेडेमी और कृष्ण भावनामृत सेंटर के सहयोग से किया गया। जूनियर प्रतियोगिताओं में चैंपियन रहे अब्दुल को लैपटॉप दिया गया। समन्वयक सिद्ध स्वरूप दास ने बताया प्रथम पुरस्कार गीता रत्न विजेता डॉ मीनाक्षी सोनी (जोधपुर) को 51 हजार, द्वितीय पुरस्कार गीता भूषण डॉ दर्शना मिश्रा (उदयपुर) को 21 हजार, तृतीय पुरस्कार गीता अनिल यादव (जयपुर) को 11 हजार का चेक दिया गया। जूनियर कैटेगरी में चैंपियन रहे अब्दुल कागजी को लैपटॉप मिला जूनियर प्रतियोगिताओं में चैंपियन रहे अब्दुल को लैपटॉप दिया गया। उपस्थित सभी लोगों ने खड़े होकर बधाई दी। प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को गूगल वर्चुअल रियलिटी सेट दिए गए। समन्वयक सिद्ध स्वरूप दास ने बताया सीनियर कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार गीता रत्न विजेता डॉ. मीनाक्षी सोनी (जोधपुर) को 51 हजार, द्वितीय पुरस्कार गीता भूषण डॉ.दर्शना मिश्रा (उदयपुर) को 21 हजार, तृतीय पुरस्कार गीता अनिल यादव (जयपुर) को 11 हजार दिए गए। अगला कॉन्टेस्ट भगवत गीता के अध्याय 7 से 12 पर होगा। रजिस्ट्रेशन जन्माष्टमी से प्रारंभ होगा एवं एग्जाम 6 दिसंबर 2020 को होगा।