Producrt img

ओके प्लस ग्रुप ने 49वां स्थापना दिवस मनाया

25 Jan 2025

जयपुर | ओके प्लस ग्रुप ने अपना 49वां स्थापना दिवस मनाया। इसके साथ ही समूह के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक ओम प्रकाश मोदी का जन्मदिन भी मनाया गया राजस्थान के अग्रणी रियल एस्टेट ग्रुप्स में से एक ओके प्लस ग्रुप ने निर्माण क्षेत्र में विश्वस्तरीय संरचनाओं के माध्यम से राज्य की जीवनशैली में बदलाव लाने का प्रयास कर रहे है। रियल स्टेट बिल्डिंग कन्स्ट्रक्शन के अपने 20 सालों के सफर में ओके प्लस परिवार ने 45 से ज्यादा कॉर्मशियल रेसिडेंशियल, फार्महाउस और टाउनशिप जैसे प्रोजेक्ट्स पूर्ण किया है। जिनके लिए ग्रुप को विभिन्न मंचों पर 100 से अधिक अवार्ड्स प्राप्त हुए है। समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्वों को निभाते हुए, समूह ने कई सामाजिक व धार्मिक दायित्वों को अंजाम दिया है जिनमें पौधारोपण, गोसेवा और भूदान अहम आयोजनों में शामिल हैं।