Producrt img

ओमप्रकाश मोदी (चेयरमैन ओके प्लस बिल्डर) ने अस्पताल के विस्तार की आवश्यकता और ओके प्लस रोटरी ऑक्सीजन प्लांट और डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ किया, समाज सेवा में योगदान को जारी रखने का संकल्प लिया।

17 Mar 2024

नाम है और अस्पताल में इलाज करवाने वाले मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसलिये भविष्य में इसके विस्तार की आवश्यकता होगी और इसके विस्तार के लिए भी उनकी तरफ से जितना सहयोग हो सकेगा वे करेंगे। मोदी ने आगे कहा कि कुछ समय पूर्व मेरे सामने ये बात आधी कि बहुत से बच्चे हैं जो व्यापार करना चाहते हैं लेकिन उनके परिवार में किसी को भी व्यापार का अनुभव नहीं होता है। गीता के अध्याय के 34 वें श्लोक में भगवान ज्ञान और गुरु के महत्व को बता रहे हैं तो हमने भी इस दिशा में प्रयास आगे ले जाते हुए एक मैगजीन लांच की जिसमें अपने अनुभवों को साझा करेंगे। इस दिशा में आगे बढ़ते हुए जल्द ही एक यूट्यूब चैनल लांच करने की योजना है जिसमें कोई भी प्रश्न हमारे सामने आयेगा तो मैं उसका अपने अनुभव के आधार पर जवाब दूंगा। मोदी ने ओके प्लस रोटरी ऑक्सीजन प्लांट और डायलिसिस यूनिट का सुभारम्भ करते हुए आगे कहा कि हम तो भगवान श्रीकृष्ण से यही प्रार्थना करते हैं कि यहां जो भी आये वो पूरी तरह स्वस्य हो कर जाये। इस अवसर पर मोदी ने अस्पताल के डाक्टर्स एवं अन्य स्टॉफ को सम्मानित भी किया। गौरतलब है कि ओकेप्लस समूह देश के अग्रणी रियल एस्टेट समूहों में से एक है और समूह के सीएमडी ओम प्रकाश मोदी स्वयं को पूरी तरह समाज सेवा में ही समर्पित कर चुके हैं।