20 Aug 2014
पथमेड़ा श्री गोपाल गोवर्धन गोशाला श्री पथमेड़ा गोधाम महातीर्थ त. सांचोर, जिला जालोर (राज.)-343041 आत्मीय गोभक्त श्री ओमप्रकाशजी मोदी जयपुर आपश्री ने गोमाताओं के लिए 51 गाड़ियों में हरा चारा भेजने का संकल्प पूरा किया, जो सेवा के भाव से महानता और धन्यता लाने का प्रतीक है। जब तन, मन, और धन गोसेवा में लगते हैं, तो श्रीहरि स्वयं हृदय में विराजमान होते हैं। इस पुनीत कार्य के लिए सभी को संतों द्वारा शुभाशीष और गोधकों द्वारा साधुवाद मिला। गोसेवा के इस कार्य में योगदान करने के लिए सभी को धन्यवाद दिया गया।