Producrt img

जयपुर में मानसरोवर स्थित गिरधारी दाऊजी मंदिर (इस्कॉन) भगवद् गीता आधारित 'नैतिक शिक्षा' प्रतियोगिता में विजेताओं को महापौर अशोक लाहोटी और ओमप्रकाश मोदी (चेयरमैन ओके प्लस बिल्डर) ने सम्मानित किया।

05 Mar 2017

जयपुर @ पत्रिका. ढोला, मानसरोवर स्थित गिरधारी दाऊजी मंदिर (इस्कॉन जयपुर) में रविवार को भगवद् गीता पर आधारित 'नैतिक शिक्षा' पुस्तिका पर आधारित प्रतियोगिता का समापन समारोह हुआ। दो वर्गों में हुई इस प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य अतिथि महापौर अशोक लाहोटी ने पुरस्कृत किया। इसमें कक्षा 6 से 8 के वर्ग में अदिति शर्मा व कक्षा 9 से 12 के वर्ग में अक्षत ढूँडा प्रथम रहे। इस प्रतियोगिता में जयपुर व आसपास के क्षेत्रों के कई स्कूलों के विद्यार्थियों ने शिरकत की थी।