इस्कॉन मंदिर में नैतिक शिक्षा पुस्तक प्रतियोगिता नवज्योति, जयपुर मानसरोवर धौलाई स्थित गिरिधारी दाऊजी इस्कॉन मंदिर में रविवार को श्रीमद्भगवद्गीता पर आधारित नैतिक शिक्षा पुस्तिका प्रतियोगगिता का समापन हुआ। इसमें करीब सत्तर विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष पंचरत्नदास के सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में जयपुर के अलावा चौमूं, अजमेर तथा श्रीमाधोपुर के विद्यार्थियों ने शिरकत की। मुख्य अतिथि महापौर अशोक लाहोटी, उद्योगपति ओमप्रकाश मोदी, आर. के. रूंगटा उपस्थित थे।