Producrt img

श्री ओमप्रकाश मोदी (चेयरमैन ओके प्लस बिल्डर) को अशोक गहलोत का पत्र, जिसमें अकाल राहत प्रयासों, पेयजल टैंकर और चारा भेजने के लिए उनके योगदान की सराहना की गई।

11 Jun 2003

11 JUN 2003 प्रिय श्री मोदी जी, आपका पत्र मुझे 26 अप्रैल, 2003 को प्राप्त हुआ। इसमें आपने राज्य सरकार द्वारा अकाल राहत के लिए कुशलतापूर्वक किये जा रहे प्रयासों में सफलता का स्वागत करते हुए इसे अन्य राज्यों के लिए एक आदर्श बताया है। पत्र में आपने राजीव गांधी जल प्रबन्धन मिशन की बैठक में आपको आमंत्रित किये जाने पर मेरा आभार दर्शाया है। धन्यवाद। पत्र से मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई कि आपने जिला प्रशासन से सम्पर्क कर एक हजार पेयजल टैंकर अथवा आवश्यकतानुसार पेयजल टैंकर उपलब्ध करवाने के लिए राशि उपलब्ध करवाई है। इसके साथ ही आपने करीब 100 ट्रक चारा भी विभिन्न गो शालाओं को भिजवाया है। इसके लिए मैं आपको साधुवाद देता हूं। मुझे विश्वास है लोक कल्याण के कार्यों में राज्य सरकार के साथ आपका सहयोग भी निरन्तर मिलता रहेगा। शुभकामनाओं सहित, स‌द्भावी (अशोक गहलोत) श्री ओमप्रकाश मोदी, बी-49, केशव पथ, सूरजनगर (प). सिविल लाइन्स, जयपुर