17 Mar 2024
उद्घाटन समारोह जयपुर के विद्याधर नगर में स्थित सम्सेन मेडिकल रिलीफ एंड रिसर्च सोसापटी की ओर से संचालित महाराजा अग्रसेन अस्पताल में ओकेप्लस ऑक्सीजन प्लांट व डायलिसिस यूनिट का शुभारम्भ ओकेप्लस समूह के सीएमडी ओमप्रकाश मोदी एवं रोटरी के पूर्व प्रांतपात रमेश चन्द्र अग्रवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर अग्रसेन मेडिकल रिलीफ एंड रिसर्च सोसायटी के अध्यक्ष शिव कुमार गोयल, महासचिव रामानंद मोदी एवं समस्त कार्यकारिणी उपस्थित थी। साथ ही अस्पताल के डॉक्टर्स एवं अन्य स्टॉफ के साथ ही भारी संख्या में गणमान्य अतिथि इस कार्यक्रम के साक्षी बने। इस अवसर पर ओकेप्लस समूह के सीएमडी एवं समाजसेवी ओम प्रकाश मोदी ने कहा कि ओके प्लस ग्रुप का प्रयास रहता है कि जो भी समाज से लिया उसे समाज को ही किसी ना किसी रूप में वापस लौटाते रहें। भगवान श्रीकृष्ण ने गीता के 17 वें अध्याय के 20 वें श्लोक में कहा है कि जरूरतमंद की मदद करना हमारा कर्तव्य है। ओकेप्लस ग्रुप सदा से ही भगवान के इस श्लोक को आदर्श मानता आया है। जितना हमसे बन पड़ता है उतना करने का प्रयास करते हैं। ओकेप्लस ग्रुप distribution of happiness को ही अपना मूल मंत्र मानता है। उन्होने कहा कि महाराजा अग्रसेन अस्पताल का दूर-दूर तक