04 Feb 2025
रोटरी क्लब जयपुर के मुख्य संरक्षक एवं लर्निंग फेसीलिटेटर तथा हमारे डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर प्रान्तीय सलाहकार रो. ओमप्रकाश मोदी को " RI Citation For Meritorious Services " से सम्मानित किया गया है । यह अवॉर्ड वैश्विक स्तर पर सामाजिक व आध्यात्मिक क्षेत्र में समर्पित आपकी निरन्तर सेवाओं के मूल्यांकन के आधार पर रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय द्वारा प्रदत्त है।